उत्तराखंड कांग्रेस का संघर्ष से टूटता नाता, संगठन के हालात भी बदतर - कांग्रेस नेता
उत्तराखंड में कांग्रेस के हालात बदतर हो रहे हैं. कांग्रेस संगठन की निष्क्रियता के चलते सड़कों पर संघर्ष अब बीते दिनों की बात हो गई हैं. प्रदेश में कांग्रेस का न तो कोई संगठन दिखाई देता है और न ही सत्ता को कोसती विपक्ष की धारदार आवाज.