कांग्रेस नेता मास्टर सतपाल ने की बीजेपी ज्वाइन - मदन कौशिक
उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है. वैसे ही नेताओं का हृदय परिवर्तन होने लग गया है और पार्टियों में दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. एक पार्टी में जीवन खपाने वाले जमे-जमाए नेता दूसरी पार्टी में ऐसे प्रवेश कर रहे हैं जैसे उस पार्टी के बगैर उनका जीवन अधूरा ही रह जाएगा. हरिद्वार में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष मास्टर सतपाल के साथ भी आज कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने भी आज कांग्रेस का हाथ छोड़ भगवा धारण कर लिया.