राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया गैरसैंण, जानें कैसे - CM Pushkar Singh Dhami
भाजपा की धामी सरकार का यह आखिरी सत्र होगा और इस सत्र को गैंरसैंण में कराकर बीजेपी सरकार राजनीतिक नफा पाने की कोशिश करेगी, लेकिन समस्या ये है कि विपक्ष के साथ सरकार के कुछ विधायक और मंत्रियों का भी ठंड में गैरसैंण जाने का मन नहीं है. यहीं कारण है कि अभीतक उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तारीख और जगह फाइनल नहीं हो पाई है. वहीं दोनों पार्टियों के रुख से एक बात साफ हो गई है कि उनके लिए गैरसैंण सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा है.