हरदा पर छाया होली का रंग, जमकर खेली होली परिवार संग
वीडियो में हरीश रावत के हाथ में रंग और गुलाल से भरी थाल है. वहीं वह परिवार के हर सदस्य को रंग लाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में हरीश रावत की पत्नी भी नजर आ रही हैं. जो होली पर्व पर लोकगीत गा रही हैं. वहीं पत्नी की धुन पर हरदा झूमते नजर आ रहे हैं
Last Updated : Mar 9, 2020, 11:42 PM IST