मसूरी में बारिश से बढ़ी ठंड, पर्यटक उठा रहे लुत्फ - मसूरी में बारिश के बाद तापमान में गिरावट
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. गुरुवार (16 सितंबर) की शाम मसूरी में तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. दूसरी तरफ दोपहर से ही मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम रही. मसूरी में मौजूद पर्यटक बदलते मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पूर्व में 16 और 17 सितंबर को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी.