माननीयों के लिए नहीं नियम-कानून! 'दो गज दूरी' का पाठ भूले सीएम साहब
जब सरकार ही नियमों का पालन करना भूल जाए तो वो कैसे आम जनता को समझाया जाए? इसी तरह का एक मामला ऋषिकेश से सामने आया है, जहां प्रदेश के मुखिया और माननीय ही सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार करते हुए दिखाई दिए.