उत्तराखंड: बादल फटने की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी, तबाही की कगार पर पहुंचे पहाड़
उत्तराखंड में हर साल मॉनसून अपने साथ भारी तबाही लेकर आता है. उत्तराखंड में अमूमन बादल फटने की घटनाएं देखने को मिलती है. इस कारण पर्वतीय क्षेत्र तबाही की कगार पर पहुंच गए है. पहाड़ी जिलों में तीन चार दिन के बाद बादल फटने की घटनाएं देखने को मिलती रहती है. ताजा मामला रविवार का है, जहां उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र में बादल फटने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग अभी भी लापता है. बीते कुछ सालों की बात करे तो उत्तरकाशी में ये आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है. अत्यधिक भारी बारिश से सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर को भी बहुत नुकसान होता है.