अल्मोड़ा: बादल फटने के बाद बर्बादी का मंजर, रोते-बिलखते DM अंकल से बच्चे ने लगाई गुहार - अल्मोड़ा डीएम
जिले के चौखुटिया अंतर्गत खीड़ा जुकानी गांव में बादल फटने के बाद चारों तरफ बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है. वहीं, आज डीएम नितिन भदौरिया आपदाग्रस्त गांवों में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला जहां आपदा की चपेट में आया एक बच्चा रोते-बिलखते हुए डीएम से लिपट गया और कहा- 'अंकल मेरा स्कूल बैग और किताबें सबकुछ बह गया, अंकल मैं अब स्कूल कैसे जाऊंगा'.