मसूरी: सामान की कीमत को लेकर भिड़े दुकानदार और पर्यटक, जमकर की मारपीट - मसूरी न्यूज
उत्तराखंड में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला मसूरी का है, जहां पंजाब से आए पर्यटकों की शहीद स्थल के पास स्थित एक दुकानदार के साथ झड़प हो गई. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया.