DEBATE@चुनाव भारत का: नैनीताल के मन की बात, तीखे सवाल-सीधे जवाब - ईटीवी भारत
उत्तराखंड की जनता सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी और इसी के साथ सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. नतीजा 23 मई को आएगा. मतदान से पहले जनता का मन टोटलने की कोशिश के तहत ईटीवी भारत की टीम उत्तराखंड की नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट का सूरत-ए-हाल जानने नैनीताल पहुंची. इस दौरान हमने हर वर्ग के लोगों से बातचीत की और जाना कि क्या रहेगा 'चुनाव भारत का'....