मुख्यमंत्री की विभागीय समीक्षा बैठक में तय होगी मंत्रियों की परफॉर्मेंस, हो सकता है मंत्रिमंडल में बदलाव - देहरादून समाचार
उत्तराखंड सचिवालय में बुधवार को अधिकारियों ने बैठकों में खूब पसीना बहाया. अधिकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा ली जाने वाली समीक्षा बैठकों को लेकर तैयारी में जुटे हुए थे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही समीक्षा बैठक कर विभागों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करने वाले हैं. बड़ी बात यह है कि इन समीक्षा बैठकों में मंत्रियों की परफॉर्मेंस को भी तय किया जा सकेगा.