दोहराई गई फिल्म 'हम दे चुके सनम' की कहानी, प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी - फिल्म हम दे चुके सनम की कहानी
कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती हैं. उसे जमीन पर हम सिर्फ अंजाम तक पहुंचाते हैं. यह सच भी है, अगर ऐसा ना होता तो बिहार के छपरा का एक शख्स अपनी पत्नी की शादी खुद उसके प्रेमी से न करवाता. यह पूरा मामला बिहार के छपरा शहर के वार्ड नंबर 45 रोजा मोहल्ले का है. जहां पर अपनी पत्नी की जिद के आगे पति झुक गया और उसे उसके प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी.
Last Updated : May 28, 2021, 3:53 PM IST