हल्द्वानी: नहर कवरिंग का काम अधूरा, बजट की कमी बन रहा रोड़ा - Canal covering work stopped due to lack of budget
हल्द्वानी के नैनीताल रोड से कालाढूंगी रोड को जोड़ने वाली सड़क की नहर ढकने का काम बजट के अभाव में बंद पड़ी हुई है. नहर ढकने का काम पूरा नहीं होने से राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.