200 करोड़ की शाही शादी के सवाल पर भागे पर्यटन मंत्री, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला - गुप्ता बंधु
औली में हीरा कारोबारी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है. 200 करोड़ की इस शाही शादी को लेकर जहां एक तरफ सरकार की ओर से कोई भी मंत्री खुलकर जवाब देने को तैयार नहीं है. तो वहीं, कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने औली में हो रही गुप्ता बंधुओं की शादी को लेकर सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.