विधायक उमेश काऊ कथित ऑडियो की जांच कराएगी बीजेपी - देहरादून न्यूज
उत्तराखंड में बीजेपी विधायक उमेश काऊ के एक कथित ऑडियो से पार्टी की अंदरूनी सियासत गरमा गई है. बीजेपी संगठन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच कराने की तैयारी कर ली है. उधर पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी इशारों ही इशारों ही अपना रुख साफ कर दिया है कि अनुशासन तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.