तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड की पांचों सीट जीतने का किया दावा - पौड़ी न्यूज
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत गुरुवार को पौड़ी पहुंचे थे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पौड़ी जनता से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया. वहीं, तीरथ सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के संभावित प्रत्याशियों की दौड़ में सबसे आगे है. हालांकि, बीजेपी आलाकमान द्वारा उन्हें इस सीट से प्रत्याशी घोषित करने का औपचारिक एलान होना अभी बाकी है.