सल्ट विधानसभा के मतदाताओं की पसंद रहे हैं तेजतर्रार नेता - उत्तराखंड में उप चुनाव न्यूज
अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट खूबसूरती के लिहाज से जितनी आकर्षक है, राजनीतिक रूप से उतनी ही जटिल.. इस पहाड़ी क्षेत्र में सरल स्वभाव के लोगों को प्रतिनिधित्व के रूप में तेजतर्रार नेता ही पसंद हैं. पिछले चुनाव के परिणाम यह कहने के लिए काफी हैं कि सल्ट विधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए चुनौतीपूर्ण रही है. दोनों ही दलों को यहां के मतदाताओं ने बराबर का मौका भी दिया है.