10 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ मंदिर, दीपावली पर होगी भगवान नारायण की विशेष पूजा - बदरीनाथ धाम
दीपावली के मद्देनजर भगवान बदरीविशाल के मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. इससे मंदिर की छटा देखते ही बन रही है. दीपावली के पर्व पर भगवान नारायण की विशेष पूजा की जाती है. वहीं, धाम में मौसम बदलने के साथ कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है. हालांकि, बदरीविशाल के दर्शन के लिए धाम में देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंच रहे श्रदालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.