दशकों बाद ननिहाल पहुंचे जनरल बिपिन रावत, घर देख हुए भावुक - चारधाम यात्रा पर बिपिन रावत
चारधाम की यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज अपने ननिहाल थाती धनारी गांव पहुंचे हैं. पत्नी माधुलिका रावत संग नानी के घर को देख सेना प्रमुख बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने गांव के बुजुर्गों से मुलाकात की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.