उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

भारतीय सेना की शान है उत्तराखंडी खुखरी, अमेरिकी सेना ने अपनाई गोरखा रेजिमेंट की ये शान - ब्रिटिश सेना

By

Published : Apr 24, 2019, 3:43 PM IST

खुखरी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में गोरखा रेजिमेंट का चित्र उभकर सामने आता होगा, जिनकी कमर पर हमेशा खुखरी (हथियार) बंधा रहता है. गोरखा रेजिमेंट के जवान बन्दूक की गोली से ज्यादा खुखरी पर भरोसा करते है. शायद यही कारण है कि वे अपनी शरीर से इसे कभी अलग नहीं करते है.गोरखा सैनिकों के कभी पैर तो कभी कमर से हमेशा खुखरी बंधी होती है. आज हम आपको खुखरी से जुड़ी कुछ विशेष जानकारियां देने के साथ ये भी बताएंगी की खुखरी देशभर में कहा बनाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details