नेपाल के रास्ते उत्तराखंड में घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, जारी हुआ हाईअलर्ट - एसएसबी
नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका का देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर 10 दिन का अलर्ट घोषित किया गया है. इस दौरान एसएसबी के साथ ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों की भी पैनी निगाह नेपाल बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर रहेगी. पुलिस को सूचना मिली है कि नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर घुसपैठ हो सकती है, जिसे देखते हुए सीमावर्ती थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को सचेत कर दिया गया है.