उत्तराखंड में आफत की बारिश: शारदा बैराज से छोड़ा गया पानी, यूपी में अलर्ट - उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसने उत्तराखंडवासियों की मुश्किलें की बढ़ा दी है. कई जगहों पर बाढ़ के हालत बन गए है. चम्पावत जिले में भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली शारदा नदी अपने उफान पर है. मंगलवार सुबह बनबसा बैराज से उत्तर प्रदेश की ओर लगभग 1 लाख 27 क्यूसेक प्रति सेकेंड की रफतार से पानी छोड़ा गया. साथ ही बनबसा शारदा बैराज पर रेड अर्लट घोषित कर दिया. प्रशासन ने शारदा नदी से लगे घाट और भवनों को खाली करने के निर्देश दे दिए है.