कुमाऊंनी गीतों पर झूमें सासंद अजय भट्ट, रंगों के साथ खेली जमकर होली - haldwani holi
नैनीताल सांसद अजय भट्ट शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां पत्रकार संगठन के होली मिलन समारोह में शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और होली के इस त्योहार को खुशियां और उल्लास के साथ मनाने के संदेश दिया. इस तरह अजय भट्ट कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके और झोड़ा चाचरी नृत्य भी किया.