रैबासा होमस्टे: 85 वर्षीय बुजुर्ग ने लौटाई पहाड़ी गांवों की पहचान - पहाड़ की संस्कृति
पौड़ी जनपद के सांगुणा गांव के रहने वाले 85 वर्षीय विद्यादत्त शर्मा विद्यादत्त शर्मा गांव की मिट्टी को अपनी मेहनत से सींचकर उम्मीदों के फूल खिला रहे हैं. इन्होंने अपनी मेहनत से गांव में ही रैबासा होमस्टे की शुरुआत की है. बुजुर्ग के इस जोश को देखकर क्षेत्र के युवा भी प्रेरित हो रहे हैं.