विदेशी कैडेट्स की भी पहली पसंद है IMA, जानिए क्या कहते हैं मित्र देशों के जांबाज - विदेशी कैडेट पास आउट
भारतीय सैन्य अकादमी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण देने वाले संस्थान में शुमार है. यही कारण है कि यहां न केवल देश बल्कि विदेशी कैडेट्स भी प्रशिक्षण लेने आते हैं. ऐसे ही 84 विदेशी कैडेट्स यहां से पास आउट हुए. पास आउट होने के बाद इन विदेशी कैडेट्स ने यहां बिताये गये पलों को याद किया. उन्होंने अपनी इस गौरवशाली यात्रा के अनुभवों को बेहद ही गर्व के साथ साझा किया. जिसमें उन्होंने भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स का साथ सहयोग की बात को प्रमुखता से रखा.