मसूरी गोलीकांड की 25वीं बरसी: पुलिस ने राज्य आंदोलनकारियों पर बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां - श्रद्धांजलि न्यूज
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के इतिहास में कई ऐसे काले अध्याय भी है जिन्हें याद करके आज भी मसूरी वासियों के शरीर में सिहरन दौड़ जाती है. दो सितंबर 1994 का वो दिन शायद ही पहाड़ों की रानी मसूरी कभी भूल पाए. इसी दिन पुलिस और पीएसी ने राज्य आंदोलनकारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर थी. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. मसूरी गोलीकांड की 25वीं बरसी पर सोमवार को शहर वासियों ने उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.