दिल्ली विधानसभा चुनाव: 23 लाख पहाड़ी वोटरों पर बीजेपी और कांग्रेस की निगाहें - दिल्ली चुनाव
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर हैं. आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही पार्टियां सत्ता पर काबिज होने को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की अहम भूमिका रहने वाली है. क्योंकि दिल्ली में उत्तराखंड मूल के लाखों लोग रह रहे है, जो कही न कही दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभायेंगे. आखिर, दिल्ली में क्या है उत्तराखंड मूल के मतदाताओ की स्थिति, इन मतदाताओं को रिझाने के लिए क्या है पार्टियों की रणनीति? पढिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट...