कोरोना की दूसरी लहर में उखड़ रही उद्योगों जगत की सांसें - उत्तराखंड में उद्योग जगत का बड़ा नुकसान
इस साल उद्योग जगत कोरोना की पिछली मार से उभरने की कोशिश कर ही रहा था कि कोविड की दूसरी लहर ने कारोबार की कमर पूरी तरह तोड़ दी. ऐसे में करोबारियों के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. मोटे तौर पर देखा जाए तो इस साल उत्तराखंड में कारोबारियों ने 1500 से 2000 करोड़ रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई है. हालांकि अब कोरोना की रफ्तार कम होने पर स्थिति थोड़ा सामान्य होने लगी है, जिससे थोड़ी उम्मीद जगी है.