आजादी के 75 साल बाद भी 'गुलाम' हैं रुड़की के 125 परिवार - CM Pushkar Singh Dhami
देश आजादी के 75 सालों के जश्न को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. उत्तराखंड में 21 अक्टूबर से शहीद सम्मान यात्रा निकालने की तैयारी है. इस बीच हरिद्वार जिला मुख्यालय से सटे हजारा टोंग्या के 125 परिवार आज भी मुख्यधारा से कटे हुए हैं. इन परिवारों को ना तो किसी सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है और ना ही इस गांव में कोई शौचालय है. एक बार फिर ग्रामीणों का दर्द छलका है.