बेरीनाग के मनगड़ में नाले में बही कार, देखिए VIDEO - Car washed away
बेरीनाग में एक कार उफनते नाले में बह गई. गनीमत की बात ये रही कि उसमें सवार चार लोग बाल बाल बच गए. चार लोगों को ले जा रही कार राईआगर मनगड़ मोटर मार्ग में चामाचौड़ के पास नाले में बह गई. ग्रामीणों ने नाले में बह रही कार को नाले से बाहर निकाला. इस तरह एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. कार चामाचौड़ से बेरीनाग को जा रही थी. नाले में कार बहने का वीडियो देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST