हरिद्वार फूड प्वॉइजनिंग केस: मरीजों से मिले स्वास्थ्य मंत्री, संतों ने की जांच की मांग - sick after eating kuttu flour
हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 122 लोग फूड प्वॉइजनिंग (food poisoning) का शिकार हो गए हैं. सभी लोगों का हरिद्वार के जीडी और मेला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है. सुबह से अधिकारी और जनप्रतिनिधि मरीजों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत समेत हरिद्वार के संतों ने भी मरीजों का हाल जाना है. इस दौरान संतों ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच और फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि जल्द ही इसकी समीक्षा करेंगे और दोषियों पर उचित कार्रवाई करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST