कॉर्बेट से सटे जस्सागांजा गांव में शावकों संग घूमती दिखी मादा गुलदार - रामनगर में गुलदार का आतंक
कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के जस्सागाजा क्षेत्र में मादा गुलदार की दस्तक से दशहत फैल गई है. मंगलवार को सुबह नौ बजे के करीब मादा गुलदार के साथ दो शावक जस्सागांजा क्षेत्र के रिहायशी इलाके में देखे गए हैं,.