कांवड़ यात्रा में कहीं कोरोना को न्योता तो नहीं दे रही लापरवाही, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - हरिद्वार में कांवड़
कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार के बीच आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने दो साल के कड़े प्रतिबंधों के बाद धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले की अनुमति दे दी है. ऐसे में धीरे-धीरे कांवड़ मेले के लिए धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. वहीं, भीड़ जुटने के साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडराने लगा है. क्योंकि, बीते कुंभ के दौरान बरती गई लापरवाही ने कोरोना संक्रमण को बेतहाशा बढ़ा दिया था. जिसके चलते सैकड़ों लोगों ने असमय ही अपनी जान गंवा दी. ईटीवी भारत आपको इस रिपोर्ट में इन्हीं संभावित खतरों के प्रति आगह कर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST