युवा महोत्सव में उमड़ी हजारों युवाओं की भीड़, सीएम त्रिवेंद्र से किया सीधा संवाद - उद्यमिता
प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसके चलते राजनैतिक गलियारों में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. विभिन्न राजनैतिक दल आचार संहिता लगने से पहले जनता को रिझाने में जुटे हैं. जहां सत्तासीन त्रिवेंद्र सरकार दो साल पूरे होने पर अपने विकास कार्यों का आंकलन कर जनता के सामने रख रही हैं, वहीं सरकार के बारे में प्रदेश के युवाओं का कहना है कि जीरो टॉलरेंस की सरकार में नौकरियां कम हुई हैं.