रसोई में आराम से पसरा था सांप, घरवालों की पड़ी नजर तो...देखिए वीडियो - सांप का रेस्क्यू
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में स्थित एक घर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कई फीट लंबा सांप घर की रसोई में घुस गया था. दहशत के मारे रसोई बंद करके घरवाले बाहर निकल गए और उन्होंने वन विभाग को मामले की सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा है. रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है. रेस्क्यू टीम ने बताया कि बीते एक महीन के अंदर वे 60 से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं.
Last Updated : Aug 17, 2021, 8:18 PM IST