प्याज के लिए लड़की का तांडव, कचौड़ी बेचने वाले को जड़े तमाचे - कचौड़ी वाले को लड़की ने मारा थप्पड़
सोशल मीडिया पर हंगामा करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की एक कचौड़ी वाले दुकानदार से लड़ रही है, उसे थप्पड़ मार रही है और गुस्सा आने पर सभी सामान सहित उसकी साइकिल भी पलट देती है. अब इतना सब कुछ सिर्फ इसलिए हो रहा है, क्योंकि कचौड़ी विक्रेता ने लड़की को खाने के साथ प्याज नहीं दिया.
Last Updated : Nov 8, 2021, 3:50 PM IST