मजदूरों की बेबसी, दर्द और उदासी के बीच घर वापसी - labours in problem
लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को राज्य सरकार उनके घर पहुंचाने की कवायद में जुटी है. इसके लिए इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर इन सबको बसों से उनके घर भेजने का काम किया जा रहा है. ऐसे में इन्हें घर जाने की खुशी तो है लेकिन मन में रोजगार छीनने की कसक भी है. वहीं इन मजदूरों के पास सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब वह खाली हाथ अपने घर लौटेंगे तो वह अपनी और अपने परिवार के जरूरतों को कैसे पूरा करेंगे ?