LOCKDOWN: उत्तराखंड के ब्लड बैंक हो रहे BLANK, ये है वजह
उत्तराखंड के ब्लड बैंक फिलहाल खून की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते रक्तदान-महादान जैसे नारे लोगों के जेहन से गायब हो रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग ने जीवनदान के इस पुण्य से लोगों को दूर कर दिया है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सरप्लस रहने वाले ब्लड बैंक खून की कमी से जूझ रहे हैं. ETV BHARAT इस रिपोर्ट के जरिए यह बताने जा रहा है, आखिर किस वजह से उत्तराखंड के ब्लड बैंक में खून की कमी है.