नंदा देवी: ITBP जवानों ने कुछ ही घंटों में बर्फीले पहाड़ पर बना दिया हेलीपैड, देखें Video
नंदा देवी पर्वत पर 26 मई को अचानक हिमस्खलन हुआ था. इस हिमस्खलन में 7 विदेशी और एक भारतीय पर्वतारोही की मौत हो गई थी. हादसा इतनी ऊंचाई पर हुआ था कि वहां सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना लगभग नामुमकिन लग रहा था. लेकिन आईटीबीपी ने ऑपरेशन डेयर डेविल को पूरा कर ये बेहद मुश्किल काम भी कर दिखाया. पर्वतारोहियों के शव को वापस लाने और जवानों की मदद के लिए एयर सपोर्ट जरूरी था. ऐसे में आईटीबीपी के 5 हिमवीरों ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फीले पहाड़ पर एक अस्थायी हेलीपैड बना दिया. इसी हेलीपैड की मदद से पर्वतारोहियों के शव वापस लाए गए.
Last Updated : Jul 9, 2019, 10:43 PM IST