उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

लॉकडाउन: नैनीताल चिड़ियाघर में सन्नाटा, जानवरों को मिली राहत - Nainital zoo during lockdown

By

Published : Apr 6, 2020, 8:22 PM IST

कोराना की कहर से बचने को इंसान घर में छिपने को मजबूर हैं. लॉकडाउन की वजह से सारा देश रुका पड़ा है. विकास की रफ्तार थम गई है. ये संकेत है कुदरत का है, जिसे इंसान जाने अनजाने में चुनौती देने का काम करता हैं. कोरोना महामारी में जहां लोगों घरों में कैंद रहने को मजबूर हैं. वहीं नैनीताल चिड़ियाघर के जानवर इन दिनों बहुत सकुन महसूस कर रहे हैं. आलम यह कै कि बंद पड़े चिड़ियाघर में ये जानवर बड़े ही ठाठ से शांति से धूप का लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details