श्री राम की जगह शिव पर केंद्रित रहा लोकसभा चुनाव, 'बड़ा भक्त कौन' को लेकर छिड़ी बहस - पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा
अबतक भगवान राम के नाम पर होने वाली देश की राजनीति इन लोकसभा चुनावों में शिव पर केंद्रित रही है. दोनों मुख्य पार्टियों ने शिव भक्ति को खूब भुनाया है. जहां मोदी केदार से लेकर काशी विश्वनाथ के दर्शन में व्यस्त रहे तो राहुल-प्रियंका ने भी शिव मंदिरों का दौरा बढ़ाया. यही नहीं, मोदी जहां चुनाव परिणाम से ठीक पहले शिव का आशीर्वाद पाने बर्फबारी के बीच ही बाबा केदार के धाम पहुंच गये तो वहीं राहुल सीधे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकल गये.