कांस्टेबल की पत्नी को मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता में मिला तीसरा स्थान - Mrs India 2021 competition
सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में तैनात कांस्टेबल अनिल अगारी की पत्नी रचना ठाकुर अगारी ने अहमदाबाद में हुई मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. अनिल को पुलिस स्टाफ सहित शुभचिंतकों से लगातार बधाई मिल रही है.