सावधान! फल नहीं केमिकल खरीद रहे हैं आप - कैल्शियमकार्बाइड
बिना मौसम के बाजार में बिक रही फल-सब्जियों से खुद को बचाएं. रसायनों का इस्तेमाल कर पकाये जाने वाले फल कर सकते हैं आपको बीमार. ऐसे फल और सब्जी जो सीजनल नहीं होते हैं, उन्हें रसायनों का इस्तेमाल कर पकाया जाता है. इसके अलावा इन्हें ताजा रखने और दिखाने के लिए मोम और केमिकल्स की पॉलिश भी की जाती है. फलों पर की गई पॉलिश, पीलिया और आंतों से संबंधी बीमारियों का बहुत बड़ा कारण है.