नवरात्रि के मौके पर इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, पूरी हो जाएगी हर मनोकामना - ऋषिकेश समाचार
देहरादून/ऋषिकेशः चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरू होने जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है. मंदिरों के साथ बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. नवरात्रि के मद्देनजर मंदिरों और बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. वहीं, आगामी नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व में भक्त मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. इस धार्मिक पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह भी दिखाई दे रहा है.