हाथ में तिरंगा और सीने पर जय हिंद, भारत के वीर सेनानियों की मंगल कामना के लिए कांवड़ ले कर निकला नरेश - नरेश गोयल
इन दिनों धर्मनगरी में शिवभक्त कांवड़िये देशभक्ति गीतों और तिरंगे के माध्यम से देश भक्ति को भावना जागृत कर रहे हैं. देश भक्ति का संदेश देते हुए कांवड़िये धर्मनगरी में अलग ही माहौल बना रहा हैं. हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियों के एक हाथ में गंगाजल और दूसरे हाथ में तिरंगा देखा जा सकता है. इन्हीं में से एक नरेश बंसल ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्दता दिखाने के लिए अपने सीने पर जय हिंद लिखवाया है.