पौड़ी के अगरोडा में बेखौफ घूम रहा गुलदार, देखें वीडियो - pauri leopard latest video
श्रीनगर: पर्वतीय अंचलों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. पौड़ी जनपद के अगरोडा में गुलदार की चहलकदमी का ताजा वीडियो सामने आ रहा है. गुलदार वाहन के आगे-आगे भागता दिख रहा है. पूर्व में गुलदार कई लोगों पर हमला कर चुका है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.