मजदूर दिवस पर भी दिखी मजदूरों की बेबसी
हर साल 01 मई के दिन विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. यह दिन उन मजदूरों के अधिकारों के लिए समर्पित है. जो दिन सड़क किनारे रात कड़ी मेहनत कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत ने मजदूर दिवस के मौके पर आपका ध्यान उन मजदूरों की ओर ले जाना चाहता है, जो लॉकडाउन के बीच भी सड़कों पर मजदूरी करने में जुटे हुए हैं. इसका कारण सिर्फ यह है कि यह मजदूर हैं और रोजी-रोटी के खातिर मजबूर हैं.