'पार्टी से नहीं.. गुर्जरों से है मेरी पहचान', प्रणव चैंपियन ने बीजेपी को ललकारा! - प्रणव चैंपियन का बीजेपी से पहचान नहीं बयान
अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक फिर से नया बयान दिया है. चैंपियन ने कहा कि 'मुझे केवल बीजेपी से मत समझिए, मैं एशियन हेवी वेट चैंपियन हूं. आईएफएस क्वालीफाई हूं. वीर गुर्जरलैंड रियासत का राजा हूं. मेरी पहचान केवल बीजेपी से नहीं है, माफ करिएगा. गुर्जरों से पहचान है' चैंपियन का यह ताजा बयान है. जो सियासी गलियारों में खलबली मचा रहा है. चूंकि चैंपियन बीजेपी से विधायक हैं तो उनके इस बयान से पार्टी का अहसहज होना भी लाजिमी है. हालांकि, अभी तक पार्टी की तरफ से चैंपियन के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनका यह बयान एक बार चैंपियन को विवादों में ले आया है.