कुमाऊं की खड़ी होली पर 'कोरोना' संकट, देखें वीडियो - लट्ठमार होली
चमोली: कुमाऊं की सुप्रसिद्ध खड़ी होली में भी कोरोना वायरस का खौफ दिख रहा है. चंपावत के लोहाघाट नगर में आयोजित आठवें होली रंग महोत्सव का आज शुभारंभ हो गया. कोरोना वायरस से बचाव के लिए होल्यारों ने मास्क पहन कर होली खेली. कुमाऊं की खड़ी होली देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है. राग फाग पर आधारित खड़ी होली को ढोल की थाप और झाझन की झंकार पर गाया जाता है.