कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी, बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बीच झूमे श्रद्धालु - बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड
बदरीनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. धाम में बर्फबारी देख भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरे खिल गए. बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बाबजूद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमीं नहीं हुई. श्रद्धालु बर्फबारी के बीच पूरे आस्था के साथ भजनों की धुनों पर झूमते नजर आए. वहीं, नीलकंठ और नर नारायण पर्वत समेत बदरीनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. हेमकुंड यात्रा के मुख्य पड़ाव घांघरिया में भी जमकर बर्फबारी हो रही है.